Bhool Bhulaiyaa 2 BO Collection Day 9: 109 करोड़ हुआ कार्तिक-कियारा की फिल्म का कलेक्शन, 9वें दिन हुई इतनी कमाई

Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection Day 9: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म भूल भुलैया 2 अब 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। जानें फिल्म ने अब तक कमाए कितने करोड़...

Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Day 9 Early Trends
भूल भुलैया-2। 
मुख्य बातें
  • भूल भुलैया 2 सिनेमाघरों में भीड़ को आकर्षित में कामयाब रही है।
  • हॉरर-कॉमेडी आखिरकार दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है
  • फिल्म को अब हिट घोषित कर दिया गया है।

Bhool Bhulaiyaa 2 in 100 Crore club: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म भूल भुलैया 2 सिनेमाघरों में भीड़ को आकर्षित में कामयाब रही है। बॉलीवुड की कुछ बड़ी फिल्मों के इतने प्रभावशाली प्रभाव के बाद भी यह हॉरर-कॉमेडी आखिरकार दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है। फिल्म को अब हिट घोषित कर दिया गया है। अनीज बज्मी द्वारा निर्देशित, भूल भुलैया 2 को 20 मई को अच्छी समीक्षा मिली। ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने आठ दिनों में 98 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। अब अपने 9वें दिन यानि शनिवार को फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने शनिवार को फिल्म के आंकड़े शेयर करते हुए बताया कि इसने अपने दूसरे शुक्रवार यानि आठवें दिन 6:52 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। उन्होंने कहा कि वीकेंड पर फिल्म के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। 9वें दिन के कलेक्शन ने फिल्म की कुल कमाई ₹98.57 करोड़ कर दी है। तरण ने कहा कि शुक्रवार, 28 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की अनेक दर्शकों को प्रभावित करने में असफल रही है। ऐसे में इसका फायदा भूल-भुलैया 2 को मिलने वाला है। 

पढ़ें- कभी ईद, कभी दिवाली में ज्यादा डायलॉग्स चाहते थे आयुष शर्मा, डायरेक्टर ने इस वजह से ठुकरा दी मांग

यह हॉरर-कॉमेडी न केवल अपने शनिवार के आंकड़ों के साथ 100 करोड़ क्लब में प्रवेश कर चुकी है, बल्कि एक अच्छी छलांग के साथ ऐसा कर पाई है। भूल भुलैया 2 ने अपने 9वें दिन यानि शनिवार को 11 करोड़ रुपए कमाए हैं। अपने दूसरे शनिवार के साथ ही इसका टोटल कलेक्शन 109.57 करोड़ पहुंच गया है।

मालूम हो कि पिछले कुछ समय से दर्शकों के लिए तरस रहीं बॉलीवुड फिल्मों को 'भूल भुलैया 2' से उम्मीद जगी है। बीते दिनों साउथ फिल्म केजीएफ: चैप्टर 2 को टक्कर देने मैदान में उतरी कई बॉलीवुड फिल्में फ्लॉप साबित हुईं थीं। इस लिस्ट में शाहिद कपूर की जर्सी, अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की रनवे 34, टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती 2 और रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार जैसी फिल्में शामिल हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर