यूं ही टेनिस कोर्ट के 'बेताज बादशाह' नहीं थे रोजर फेडरर, ये 8 बड़े रिकॉर्ड देंगे हमेशा चीख-चीखकर गवाही

Roger Federer Big Records: रोजर फेडरर ने अपने 24 साल के टेनिस करियर में कई कमाल किए और ढेरों रिकॉर्ड बनाए। दिग्गज खिलाड़ी ने 41 साल की उम्र में टेनिस से रिटायरमेंट लिया।

Roger Federer Big Records
रोजर फेडरर  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • रोजर फेडरर ने टेनिस को अलविदा कह दिया
  • फेडरर की हार के साथ टेनिस कोर्ट से विदाई
  • फेडरर ने लेवर कप में अपना आखिरी मैच खेला

रोजर फेडरर ने शुक्रवार को अपना आखिरी टेनिस मुकाबला खेला और हार के साथ विदाई ली। फेडरर की लेवर कप मुकाबला समाप्त होते ही आंखे भर आईं। लोगों ने पूरे जोशो-खरोश के साथ टेनिस इतिहास के महान खिलाड़ियों में शुमार फेडरर को सम्मान दिया। फेडरर ने 24 साल तक टेनिस कोर्ट पर धमाल मचाया, जिसमें अनेक बड़े रिकॉर्ड और उपलब्धियां अपने नाम की। उन्होंने कुल 1526 सिंगल्स और 224 डबल्स मैच खेले। यह उनके टेनिस से प्यार और जबरदस्त जीवटता को दर्शाता है। फेडरर को यूं ही टेनिस कोर्ट का 'बेताज बादशाह' नहीं कहा जाता था। स्विस खिलाड़ी के 8 बड़े रिकॉर्ड ऐसे हैं, जो हमेशा उनकी महानता की चीख-चीखकर गवाही देंगे।

ये हैं रोजर फेडरर के धाकड़ रिकॉर्ड

  1. रोजर फेडरर 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले पहले पुरुष टेनिस खिलाड़ी हैं। उन्होंने साल 2018 ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर यह कारनामा अंजाम दिया था। ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में फेडरर से आगे राफेल नडाल (22) और नोवाक जोकोविच (21) हैं।
  2. फेडरर के नाम एटीपी रैंकिंग में लगातार सबसे अधिक हफ्तों तक टॉप पर रहने का रिकॉर्ड दर्ज है। वह दो फरवरी 2004 से 10 अगस्त 2008 तक 237 हफ्तों तक नंबर वन रहे। 
  3. फेडरर ने आठ विंबलडन टाइटल जीते। आज तक किसी पुरुष खिलाड़ी ने प्रतियोगिता के इतिहास में इतने खिताब नहीं जीते। उन्होंने 2003 और 2006 के बीच लगातार चार साल विंबलडन पर कब्जा किया। वह ग्रास कोर्ट पर सबसे ज्यादा मैच (65) जीतने का रिकॉर्ड भी दर्ज है.
  4. फेडरर सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल खेलने वाले प्लेयर हैं। उन्होंने लगातार 23 ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में उतरकर रिकॉर्ड कायम किया, जो अब भी बरकरार है। उनके बाद नोवाक जोकोविच का नंबर आता है, जिन्होंने लगातार 16 ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल खेले।
  5. फेडरर ने ग्रैंड स्लैम में सर्वाधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड बना रखा है। उन्होंने 369 जीते, जो कोई दूसरा नहीं कर पाया। उन्होंने ग्रैंड स्लैम में पहला मैच 2000 ऑस्ट्रेलियन ओपन और आखिरी मैच  2021 विंबलडन में जीता। 
  6. फेडरर साल 2006, 2007 और 2009 में तीन बार एक ही साल में चारों ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे। ऐसा कमाल अब तक कोई और पुरुष टेनिस खिलाड़ी नहीं कर सका।
  7. फेडरर लगातार 10 ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलने वाले इकलौते टेनिस खिलाड़ी हैं। उनका यह सिलसिला 2005 के विंबलडन से शुरू हुआ और 2008 के ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में हारने के साथ समाप्त हुआ।
  8. फेडरर ओपन एरा में 100 ग्रैंड स्लैम मुख्य ड्रॉ मैच जीतने वाले पहले पुरुष एकल खिलाड़ी हैं। उनके नाम सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम क्वार्टर फाइनल (58) खेलने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।

यह भी पढ़ें: रोजर फेडरर का विदाई मैच देखने भारत समेत दुनिया भर से उमड़े प्रशंसक

अगली खबर