Ujjwala Scheme: PM Modi की वो योजना जिसने 9 करोड़ परिवारों की जिंदगी आसान की

बिजनेस
Updated May 24, 2022 | 12:00 IST

उज्जवला योजना को 1 मई ,2016 को लॉन्च किया गया था । अब तक इस योजना से 9 करोड़ परिवारों को लाभ मिल चुका है और उनकी जिंदगी आसान हो चुकी है।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री उज्जवला योजना यानि गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली महिलाओं को फ्री में एलपीजी सिलेंडर देने की स्कीम। ये वो स्कीम थी, जो पीएम मोदी से पहले किसी के दिमाग में नहीं आई थी। जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने ही अमली जामा पहनाया। अब तक देश के 9 करोड़ गरीब परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन मिल चुका है और इस तरह से 9 करोड़ परिवारों की किस्मत बदल चुकी है। 1 मई 2016 को केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा इस योजना को लॉन्च किया गया था। 

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का मकसद देश के गरीब परिवारों को गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाना है। ऐसे गरीब व परिवार जो आज भी प्रदूषित ईंधन पर भोजन पकाने को मजबूर वैसे लोगों को सुरक्षित ईंधन उपलब्ध करवाना इस योजना का मुख्य मकसद है।इस योजना का कार्यान्वयन केंद्र सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के द्वारा किया जाता है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार बीपीएल और एपीएल राशन कार्ड धारक परिवार एलपीजी गैस कनेक्शन नि:शुल्क उपलब्ध करवाया जाता है। इस योजना की लाभार्थी महिलाओं की उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए।

जरूरी दस्तावेज-

  • राशन कार्ड
  • बैंक पासबुक फोटो कॉपी
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • 4 पासपोर्ट साइज फोटो

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर