UPSC Topper 2021: IAS एग्जाम को ऐसे करें क्रैक, टॉपर श्रुति शर्मा ने दिए सक्सेस टिप्स, Watch इंटरव्यू

UPSC Civil Services Topper 2021 Shruti Sharma Interview: यूपीएससी 2021 की परीक्षा में श्रुति शर्मा ने टॉप किया है। उन्होंने टाइम्स नाउ नवभारत से बातचीत में आईएएस परीक्षा की कामयाबी के गुर सुझा किए।

  upsc, upsc topper 2021, shruti sharma, upsc civil services topper 2021, upsc civil services topper, shruti sharma upsc, shruti sharma upsc interview, shruti sharma upsc ias, shruti sharma intreview, shruti sharma upsc interview times now navbharat
यूपी के बिजनौर की रहने वाली श्रुति शर्मा ने इस बार UPSC परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है। 
मुख्य बातें
  • संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 2021 में इस बार भी लड़कियों ने कमाल कर दिखाया
  • यूपी के बिजनौर की रहने वाली श्रुति शर्मा ने इस बार UPSC परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है
  • UPSC परीक्षा में कामयाबी के टिप्स श्रुति ने टाइम्स नाउ नवभारत के साथ साझा किया

UPSC Civil Services Topper 2021 Shruti Sharma Interview:  UPSC यानी संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 2021 में इस बार भी लड़कियों ने कमाल कर दिखाया। यूपी के बिजनौर की रहने वाली श्रुति शर्मा ने इस बार UPSC परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है। श्रुति, दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से सिविल सेवा परीक्षाओं की कोचिंग ले रही थीं। टाइम्स नाउ नवभारत के साथ बातचीत में श्रुति शर्मा ने सफलता के कई टिप्स दिए।

टाइम्स नाउ नवभारत से बातचीत में खुशी जाहिर करते हुए श्रुति ने कहा कि अब खुश हूं और एक राहत भी है कि पढ़ाई पूरी हुई क्यूंकि सिलेबस भी बहुत ज्यादा रहा और लगातार पढ़ाई करती रही और पढ़ाई करते वक्त समय नहीं देखा। अब मौका मिला है तो खुश हूं कि अब देश कि सेवा करूंगी।

पहले प्रयास में नहीं मिली थी कामयाबी

कम ही लोगों को मालूम होगा कि इस वर्ष टॉपर बनी श्रुति शर्मा पिछले वर्ष यूपीएससी के अपने प्रयास में सफल नहीं हो सकी थी। बावजूद इसके वह निराश नहीं हुई। श्रुति के मुताबिक इस कामयाबी में जामिया स्थित आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) से उन्हें बड़ा सहारा मिला। यूपीएससी टॉपर श्रुति ने दिल्ली विश्वविद्यालय सेंट स्टीफंस कॉलेज और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है। यूपीएससी परीक्षा की कोचिंग उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया की आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) में ली है।उन्होंने यूपीएससी की तैयारी कर रहे अन्य छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि, यदि आपका मन है, तभी आप इस परीक्षा की तैयारी करें, किसी तरह के दबाब में आकर आप पढ़ाई न करें। जब तक आप खुद तैयार नहीं है तो कुछ नहीं कर सकेंगे।

श्रुति शर्मा की मां रचना शर्मा ने भगवान का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि, हमें अपनी बेटी पर यकीन था कि वह करलेगी, रात दिन उसने पढ़ाई की और आज हमें यह दिन देखने को मिला। परिवार व घर के अन्य सदस्य सभी बहुत खुश हैं। श्रुति के पापा फिलहाल दिल्ली में नहीं है, लेकिन जब से उन्हें पता लगा है, वह दिल्ली के लिए निकल गए हैं।

Read More - इंजीनियरिंग से यूपीएससी तक, आईएएस तेजस्वी राणा की कहानी बदल देगी आपकी जिंदगी

सोमवार को जारी हुआ  यूपीएससी का रिजल्ट

दरअसल यूपीएससी का यह परिणाम की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। इस बीच यूपीएससी परीक्षा का रिजल्ट जारी होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन सभी को बधाई जिन्होंने सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2021 को पास किया है। इन युवाओं को मेरी शुभकामनाएं जो भारत की विकास यात्रा के एक महत्वपूर्ण समय में तब अपने प्रशासनिक करियर की शुरूआत कर रहे हैं, जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं।

गौरतलब है कि इन परीक्षाओं के लिए मार्च 2021 को पंजीकरण शुरू किया था। प्रारंभिक परीक्षा जून 2021 में आयोजित की गई। यह परीक्षा 712 सिविल सेवा पदों को भरने के लिए थी। यूपीएससी सिविल सेवा के जरिए इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (आईएएस), भारतीय पुलिस सर्विसेज (आईपीएस) और भारतीय फॉरेन सर्विसेज (आई एफ एस ), रेलवे ग्रुप ए (इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस), इंडियन पोस्टल सर्विसेज, भारतीय डाक सेवा, इंडियन ट्रेड सर्विसेज सहित अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है।

Read More - UPSC सिविल सर्विसेज के फाइनल रिजल्‍ट में श्रुति शर्मा ने किया टॉप, दूसरी कोशिश में हासिल की कामयाबी

अगली खबर