राज कुंद्रा का दावा, मुझे पोर्न केस में मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने फंसाया

raj kundra porn case

raj kundra porn case

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने पोर्नोग्राफी मामले में करीब एक साल बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन यानी CBI को लेटर लिखा है। लेटर में उन्होंने दावा किया कि वो बेकसूर हैं और उन्हें जबरन इस मामले में फंसाया गया है। इस मामले में एक बड़े बिजनेसमैन और मुंबई पुलिस के कुछ अधिकारियों का हाथ है। राज ने अपने लेटर में मुंबई पुलिस अधिकारियों के नाम भी लिखे हैं। इसके साथ ही पत्र में उन्होंने CBI से पोर्नोग्राफी मामले की जांच करने की मांग की है।
पुलिस ऑफिसर्स ने काला पैसा बिजनेस में लगाया
राज ने लेटर में लिखा- मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की 4000 पन्नों की चार्जशीट में कहीं भी मेर नाम नहीं था। इसके बावजूद पुलिस ने मुझे पूरी तरह से बदनाम करने की कोशिश की है। मामले में हर गवाह पर उनके खिलाफ स्टेटमेंट देने के लिए दबाव डाला गया था।
राज ने अपनी शिकायत में आगे लिखा है कि वे CBI को उन सभी गवाहों की जानकारी देंगे, जो इस बात की गवाही देंगे। पोर्नोग्राफी मामले में जिन लोगों ने भी मुझे फंसाया है, उनके पुलिस से बुहुत अच्छे रिश्ते हैं। इतना ही नहीं पुलिस अधिकारियों ने अपना काला पैसा उस व्यापारी के बिजनेस में इनवेस्ट भी किया है।
मैंने जेल में 63 दिन बिताए हैं- राज कुंद्रा
राज ने लेटर में आगे लिखा- मैं पिछले एक साल से चुप था, क्योंकि मैं मीडिया ट्रायल्स की वजह से टूट गया था। मैंने आर्थर रोड जेल में कुल 63 दिन बिताए हैं। मैं कोर्ट से न्याय चाहता हूं, क्योंकि मुझे इस पर भरोसा है। मैं इन सभी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ जांच की रिक्वेस्ट करता हूं।
डिस्चार्ज एप्लिकेशन की सुनवाई 4 नवंबर को होगी
आपको बता दें, राज कुंद्रा ने हाल में कोर्ट में पोर्नोग्राफी (Pornography Case) मामले में डिस्चार्ज एप्लिकेशन दायर की थी। इसपर मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कुंद्रा की अर्जी का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि हमारे पास राज के खिलाफ कई सबूत हैं। इस मामले में अगली सुनवाई 4 नवंबर को होगी।

लेटेस्ट एंटरटेनमेंट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति