कमजोर साबित हुए इन दो खिलाड़ियों का रोहित शर्मा ने बचाव किया

क्रिकेट
भाषा
Updated Sep 26, 2022 | 15:32 IST

Rohit Sharma defends Bhuvneshwar Kumar and Harshal Patel: रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में जीत के बाद हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार का बचाव किया।

Rohit Sharma defends Bhuvneshwar Kumar and Harshal Patel
Rohit Sharma defends Bhuvneshwar Kumar and Harshal Patel  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
  • हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार का कमजोर प्रदर्शन
  • रोहित शर्मा ने दोनों खिलाड़ियों का बचाव किया

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल का बचाव करते हुए टी20 विश्व कप से पहले उनके फॉर्म में लौटने का यकीन जताया है। एशिया कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया को तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में 2-1 से हराया। भुवनेश्वर और हर्षल हालांकि काफी महंगे साबित हुए और 12 से अधिक की औसत से रन दिये।

रोहित ने कहा, ‘‘भुवी को समय देने की जरूरत है क्योंकि टीम में उसके जैसा खिलाड़ी होने से हमें पता होता है कि वह क्या कर सकता है । उसका खराब फॉर्म ज्यादा दिन नहीं रहेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम कुछ योजनाओं पर काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि डैथ ओवरों में उसे गेंदबाजी के अधिक विकल्प दे सकेंगे । इससे वह पहले की तरह ही प्रदर्शन कर पायेगा।’’

उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर में आत्मविश्वास की कमी नहीं है । उन्होंने कहा ,‘‘मुझे नहीं लगता कि आत्मविश्वास की कोई कमी है । हमें उस पर और उसके कौशल पर भरोसा बनाये रखने की जरूरत है।’’ रोहित ने कहा ,‘‘ हम अपनी ओर से देख रहे हैं कि क्या किया जा सकता है क्योंकि डैथ ओवरों में कुछ भी हो सकता है । ऐसे में गेंदबाजी के विकल्प होने जरूरी है ताकि उसके अनुसार फील्ड लगाई जा सके । इसके अनुसार ढलने के लिये अनुभव की जरूरत है।’’

ये भी पढ़ेंः रोहित शर्मा ने कप्तानी के मामले में तोड़ डाला बहुत खास रिकॉर्ड

लंबी चोट के बाद लौटे हर्षल ने तीन मैचों में आठ ओवरों में 99 रन दे डाले लेकिन रोहित ने कहा कि एक श्रृंखला के आधार पर उसका आकलन नहीं किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा, ‘‘हर्षल हमारे लिये महत्वपूर्ण खिलाड़ी है । चोट के बाद लौटना आसान नहीं होता । वह करीब दो महीने से नहीं खेला है और वापसी आसान नहीं होता । उसका आकलन इस श्रृंखला के तीन मैचों के आधार पर नहीं होना चाहिए क्योंकि हमें पता है कि वह क्या कर सकता है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर