Bank Holidays in August 2022: इस हफ्ते कुल 6 दिन बंद हैं बैंक, जाने से पहले देख लें पूरी लिस्ट

Utility News
डिंपल अलावाधी
Updated Aug 15, 2022 | 14:46 IST

Bank holidays in August 2022: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) तीन शीर्षकों के अंतर्गत बैंकों की छुट्टियों को वर्गीकृत करता है- नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट हॉलिडे, रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलिडे और बैंक क्लोजिंग ऑफ अकाउंट हॉलिडे।

Bank holidays in August 2022 banks closed for 6 days this week
Bank Holidays in August 2022: सावधान! बैंक जाने से पहले जरूर देख लें छुट्टियों की लिस्ट (Pic: iStock) 
मुख्य बातें
  • पिछले हफ्ते भी बैंकों में कुल छह दिन काम नहीं हुआ था।
  • इस हफ्ते भी बैंक कई दिनों तक बंद हैं।
  • बैंक जाने के पहले चेक कर लें कि बैंकों का अवकाश किस दिन है।

Bank Holidays in August 2022: इस महीने कई त्योहार हैं। त्योहारों के अवसर पर अगस्त के पूरे महीने बैंक कई दिन बंद रहेंगे। बात अगर इस हफ्ते की करें, तो मालूम हो कि 15 अगस्त से 21 अगस्त 2022 के बीच बैंक सिर्फ एक ही दिन खुले होंगे। जी हां, इस सप्ताह बैंकों में कुल छह दिन की छुट्टी है। हालांकि इन छुट्टियों में अलग- अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियां शामिल हैं। इसलिए अगर आपको बैंक का कोई भी काम निपटाना है तो छुट्टियों की लिस्ट अच्छे से देख लें।

इस हफ्ते कब- कब बंद हैं बैंक?

  • 15 अगस्त 2022 - आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी राज्यों में बैंक बंद हैं।
  • 16 अगस्त 2022- मंगलवार को नागपुर, बेलापुर और मुंबई में पारसी नव वर्ष यानी शहंशाही के अवसर पर बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
  • 18 अगस्त 2022 - इसके बाद गुरुवार को कानपुर, देहरादून, भुवनेश्वर और लखनऊ में जन्माष्टमी (श्रवण वड-8)/कृष्ण जयंती पर बैंकों की छुट्टी है।
  • 19 अगस्त 2022 - इसके अगले दिन अहमदाबाद, गंगटोक, चंडीगढ़, चेन्‍नई, जम्मू, जयपुर, पटना, भोपाल, रांची, रायपुर, श्रीनगर, शिमला और शिलांग में जन्माष्टमी (श्रवण वड-8)/कृष्ण जयंती पर बैंक बंद हैं।
  • 20 अगस्त 2022 - श्री कृष्ण अष्टमी के मौके पर हैदराबाद में बैंक 18 तारीख को बंद होंगे।
  • 21 अगस्त 2022 यानी रविवार को सभी राज्यों में बैंक बंद हैं।

अचानक बंद हो जाए बैंक, तो आपके सेविंग, एफडी, आरडी अकाउंट में जमा पैसों का क्या होगा?

सिर्फ इस दिन पूरा कर सकेंगे बैंक के काम
इस हफ्ते बैंक के सभी जरूरी काम निपटाने के लिए आपके पास सिर्फ एक है दिन है, वो है 17 अगस्त 2022 का दिन। 

ये रही अगले हफ्ते से बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट (Bank Holiday List August 2022) -

तारीख राज्य अवसर
27 अगस्त 2022 सभी राज्य चौथा शनिवार
28 अगस्त 2022 सभी राज्य रविवार
29 अगस्त 2022 गुवाहाटी श्रीमंत शंकरदेव की तिथि
31 अगस्त 2022 अहमदाबाद, चेन्‍नई, नागपुर, पणजी, बंगलुरु, बेलापुर, भुवनेश्वर, मुंबई और हैदराबाद संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)/गणेश चतुर्थी/वरसिद्धि विनायक व्रत/विनायक चतुर्थी

अगर आपने बताई गई तारीखों का ध्यान नहीं रखा, तो आपके जरूरी काम अटक सकते हैं।

अगली खबर