Union budget 2022 में एजुकेशन सेक्‍टर को क्‍या मिला, एक्‍सपर्ट से जानें क्‍या फायदा मिलेगा ड‍िज‍िटल पढ़ाई का

budget 2022 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एजुकेशन सेक्‍टर को लेकर कई घोषणाएं की हैं। इसमें रीजनल भाषाओं में पढ़ाई को लेकर बढ़ावा देने की नीति से लेकर ड‍िज‍िटल यून‍िवर्स‍िटी तक लॉन्‍च करने का सरकार का प्‍लान है। व‍िस्‍तार से समझें इन योजनाओं और इनके प्रभाव को।

Budget 2022, Budget, Union budget 2022 what education has recevied from finance minister nirmala sitharaman watch full analysis here
Union budget 2022  

Union budget 2022 for education sector: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2022 में श‍िक्षा के क्षेत्र के ल‍िए योजनाओं की घोषणा की है। कोरोना की वजह से प‍िछले दो साल में स्‍कूली बच्‍चों की पढ़ाई का खासा नुकसान हुआ है। इसकी भरपाई करने के ल‍िए बजट में सरकार की ओर से ई-व‍िद्या स्‍कीम को लॉन्‍च क‍िया गया है। दूरसंचार के माध्‍यम से बच्‍चों की पढ़ाई के ल‍िए टीवी चैनलों की संख्‍या को 12 से बढ़ाकर 200 क‍िया जा रहा है ताक‍ि हर कक्षा के ल‍िए एक टीवी चैनल रहे। 

साथ ही क्षेत्रीय भाषाओं में पढ़ाई के ल‍िए भी जोर द‍िया जा रहा है। वहीं वित्त मंत्री ने देश में डिजिटल यूनिवर्सिटी की स्‍थापना की योजना का भी ऐलान क‍िया है। वित्त मंत्री ने बताया क‍ि आंगनबाड़ी केंद्रों को आधुनिक बनाने पर भी जोर दिया जाएगा। तो अगले 5 साल में 60 लाख नई नौकर‍ियों के सृजन पर भी सरकार का फोकस रहेगा। बजट में आजीविका के साधन बढ़ाए जाने के लिये सरकारी प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाने की भी बात की गई है। 

Budget 2022: युवाओं के लिए बजट में खास पहल

Budget 2022 Highlights in graphics

Budget 2022 Highlights: बजट में क्‍या कुछ रहा खास

आम बजट 2022 में स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में बजट घोषणाओं में प्रौद्योगिकी का मुख्‍य स्‍थान रहा तो कोविड-19 महामारी की झलक भी दिखी। आयुष्‍मान भारत डिजिटल मिशन के तहत राष्‍ट्रीय डिजिटल स्‍वास्‍थ्‍य परितंत्र के लिए घोषित नए प्‍लेटफॉर्म 'डिजिटल इंडिया' की दिशा में एक और महत्‍वपूर्ण कदम की घोषणा की गई तो 23 टेली-मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य उत्‍कृ‍ष्‍टता केन्‍द्रों के नेटवर्क राष्‍ट्रीय टेली-मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम का शुभारंभ करने की बात भी कही गई।

अगली खबर